प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- प्रतापगढ़/गड़वारा, संवाददाता। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर घर आए सेना के जवान की सोमवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। देर शाम करीब आठ बजे वह शहर से घर लौट रहे थे कि सकरनी पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो शोक व्यक्त करने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के ईसीपुर निवासी पूर्व सैनिक इंद्रपाल के 30 वर्षीय बेटे पंकज कुमार पाल सेना में सिपाही थे। वर्तमान में उनकी तैनाती लद्दाख में थी। वह रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर आठ अगस्त को राखी बंधवाने के लिए घर आया थे। सोमवार दोपहर बैंक की पासबुक लेकर जिला मुख्यालय गए। वहां से देर शाम करीब 8 बजे घर लौट रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी चौकी क्षेत्र में सकरनी नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने पंकज को टक्कर मार...