बिजनौर, अगस्त 13 -- क्षेत्र के गांव भनेड़ा में रक्षाबंधन मनाने अपने घर आए युवक को पहरेदारी कर रहे लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। गंभीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देर रात मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर भनेड़ा पुलिस चौकी पर हंगामा किया। सूचन पर एसपी देहात विनय कुमार सिंह, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक मनोज के भाई की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। गांव भनेड़ा निवासी मनोज (28 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल दिल्ली में रहकर रंगाई-पुताई का काम करता था। रक्षाबंधन पर नौ अगस्त की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे मनोज दिल्ली से अपने घर लौटा। उधर, बुध बाजार चौराहे के पास कुछ युवक गांव की पहरेदारी कर रहे थे।...