फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना टूंडला क्षेत्र के तहसील के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना टूंडला क्षेत्र अलावलपुर रोड स्थित श्रीराम वाटिका निवासी 32 वर्षीय विनय कुमार पुत्र राजकुमार नोएडा में किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह रक्षाबंधन पर्व पर छुट्टी लेकर अपने घर आया था। वह बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर सब्जी लेकर अपने घर लौट रहा था। तहसील के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के ...