हाथरस, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर काम पर लौटने वालों की ट्रेन व बसों में उमड़ी भीड़ -(A) रक्षाबंधन पर काम पर लौटने वालों की ट्रेन व बसों में उमड़ी भीड़ दो दिन में दस हजार से अधिक बहनों ने किया रोडवेज बसों में सफर भीड़ के चलते दूरी तय करने में यात्रियों ने झेली परेशानी, अधिकारी जुटे मॉनिटरिंग में हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रक्षाबंधन के बाद लोगों ने काम पर व घरों को वापस होना शुरू कर दिया है। इस कारण रविवार को बसों व ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ रही। भीड़ के चलते यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। वहीं हाथरस डिपो की बसों में दो दिन में दस हजार से अधिक बहनों ने मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया है। शासन के निर्देश पर रंक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों में महिला यात्री व सह यात्री को आठ अगस्त से दस अगस्त तक फ्री यात्रा...