फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- फिरोजाबाद । सुहाग नगरी में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर घेवर सज गया। शहर में अनेक मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर हलवाई रक्षाबंधन को लेकर लगातार घेवर बनाने में जुटे हुए हैं। जिससे ऐन वक्त पर घेवर की कमी ना पड़ जाए। रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर घेवर मिठाई की बड़ी मात्रा में खपत हो जाती है। रक्षाबंधन पर एक ही दिन में लाखों रुपए का घेबर बिक जाएगा। इसी को लेकर नगर में तमाम हलवाई घेवर बनाने में लगे हुए हैं। बताते चले कि घेवर रक्षाबंधन के त्योहार की प्रमुख मिठाई मानी जाती है। रक्षाबंधन के त्योहार पर हर घर में घेवर खाया जाता है। विवाहित बहने जब रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके आती है तो घेवर जरूर लेकर आती है। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर भाई जब अपनी बहनों के घर राखी बधवाने के लिए जाते हैं तो घेवर की मिठाई...