मोतिहारी, अगस्त 9 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। नगर सहित जिले में आज रक्षाबंधन का त्योहार पारंपरिक उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। जिसको लेकर घरों में तैयारी अंतिम रूप चल रही है। त्योहार को लेकर नगर से लेकर गांवों तक चहल -पहल बढ़ गयी है। राखी की दुकानों में पांच रुपये पीस से लेकर पचास रुपये पीस तक एक से बढ़कर एक डिजाइनों की राखियां खूब बिक रही हैं।।लाल,पीले व हरे धागों से बनी जरी व मोती की राखियों को खरीदार खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चों को लुभा रही है ट्वाय राखियां:राखी दुकानों में बच्चों के लिए खास आयटम की ट्वाय राखियां दस से तीस रुपये प्रति पीस की दर से बिक रही हैं। रक्षाबंधन को ले बहनों आवश्यक तैयारियों को पूरी कर चुकी हैं । भाई भी बहनों को एक से बढ़कर एक उपहार देने के लिए खरीदारी का काम पूरा कर चुके हैं। बहनें दूसरे राज्यों में रह रहे भाइयो...