लखनऊ, अगस्त 10 -- बीबीडी में शनिवार को भाई को राखी बांधकर घर लौट रही सुशीला देवी (53) की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं, निगोहां के भगवानपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार मजदूर अंकुर (24) की मौत हो गई। उधर, मोहनलालगंज में अमर बहादुर (24) व इटौंजा में हुए सड़क हादसे में हंसराज (24) की जान चली गई। आलमबाग सेक्टर- डी निवासी सुशीला देवी (53) शनिवार दोपहर में भाई को राखी बांधकर पैदल ही घर लौट रहीं थी। वह अयोध्या हाईवे पर गोयल हाइट्स के पास पहुंची थी तभी तेज रफ्तार वाहन ने सुशीला को टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसयूवी की टक्कर से एक की मौत निगोहां के भगवानपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार एक युवक ...