देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को देवरिया प्राइवेट टीचर्स फ़ाउंडेशन एवं राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के साकेत नगर में एक ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें 43 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय पटेल व ब्लूमिंग रोज एकेडमी की प्रधानाचार्य अंजलि यादव ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे नियमित रूप से समाज में होना चाहिए, ताकि ज़रूरतमंदों की समय पर मदद हो सके। संस्था के संस्थापक प्रिंस तिवारी ने कहा समाज में ऐसे कार्य हर समय होने चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण परेशानी न झेलनी पड़े। राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष जनार्दन चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन सम...