संभल, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को संभल में भीड़ का ऐसा नजारा देखने को मिला। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सफर को लेकर मारामारी रही। संभल के रोडवेज बस स्टैंड पर भी यही हाल रहा, जहां यात्रियों की भारी भीड़ ने परेशानी बढ़ा दी। रक्षाबंधन पर्व के चलते बहनें अपने भाइयों के साथ समय बिताने के लिए घरों से निकल पड़ीं। मिठाई की दुकानों के अलावा फलों के ठेलों और पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी व्यवस्था की है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...