अलीगढ़, अगस्त 6 -- अतरौली, संवाददाता। भारत वर्ष में प्राचीन काल से ही पर्वों का विशेष महत्व रहा है। आधुनिक प्रगति में जहां हमारा देश नई बुलंदियों को छू रहा है वही अपनी प्राचीन मान्यताओं को भी बड़ी सहजता से संजोए हुए हैं। यद्यपि कुछ पर्वों के मनाने में आधुनिकता भी आ गई है लेकिन मूल तत्व से जुड़ाव नहीं टूटा है। ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय आश्रम अतरौली पर रक्षा संकल्प पर्व धूम धाम से मनाया गया जिस का शुभराम्भ इंस्पेक्टर क्राइम रवि चंद्रवाल ने दीप प्रजुलित कर किया बहन नैना और बहन ममता ने उपस्थित सभी लोगो को रक्षा सूत्र बांध कर सभी को प्रकृति और अपनी प्राचीन मनाताओं की रक्षा का संकल्प दिलाया । बहन नैना ने कहा रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है हम अपनी प्राचीन मान्यताओं को भी बड़ी सहजता से संजोए हुए हैं इस दिन भगव...