शामली, अगस्त 9 -- एसडीएस कांवेंट स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर समस्त स्टाफ को रहा। शुक्रवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कांवेंट स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्री प्राइमरी,प्राइमरी,जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम प्री प्राइमरी वर्ग में फतेहवीर व माधव गर्ग प्रथम,आर्या एवं वर्निका द्वितीय तथा देव व गार्गी तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद प्राइमरी वर्ग नव्या व अवनी प्रथम,आरव व आयुष द्वितीय तथा खुशी व जोभी तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद जूनियर वर्ग से दिव्य व मानवी प्रथम,आ...