बेगुसराय, अगस्त 10 -- नावकोठी। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को रक्षाबंधन पर्व पर भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया जबकि विभाग ने 5 अगस्त तक सभी संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान का दावा कर रहा है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने विभागीय दावा पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा है कि प्रखंड के 63 नियोजित शिक्षकों का वेतन पर्व के अवसर पर भी नहीं मिला है। जिले के कुल 252 शिक्षकों का पर्व फीका रहा। भाई-बहनों के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन पर भाई के हाथ खाली रहे। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य को संपादित कर रहे हैं लेकिन अपनी समस्याओं से संघ को अवगत भी करे रहे हैं। संघ लगातार अधिकारी से मिलकर समाधान हेतु प्रयासरत है लेकिन शिक्षकों का समय पर ...