सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पौराणिक स्थल बाबा जनवारी नाथ धाम में रक्षाबंधन पर्व पर सावन के अंतिम दिन शनिवार को बाबा जनवारी नाथ का दिव्य शृंगार किया जाएगा। धाम को फूलों से सजाया जाएगा और साज सज्जा से परिपूर्ण बाबा जनवारी नाथ के भव्य स्वरूप का विधिवत पूजन अर्चन भी किया जाएगा। आचार्य अमित त्रिपाठी ने बताया कि सावन मास में बाबा धाम में विशेष आयोजन किया जाता है और रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को स्वयं चार बजे से परिसर को सजाया जाएगा और सावन के अंतिम दिन विशेष पूजन व अभिषेक के साथ भव्य श्रृंगार किए जाएंगे। बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में साप्ताहिक आरती के पुरोहित भी शामिल होंगे। रक्षाबंधन पर्व पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।...