बुलंदशहर, अगस्त 9 -- भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। प्रेम के इस पर्व पर भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा में उनकी खुशी के लिए दृढ़ संकल्प लिया। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को राखी बांधी। राखी बाधवाने की रस्म अदा होने के बाद भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किये। रक्षाबंधन पर्व के चलते नगर में कई स्थानों पर जाम लगने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व पर लोगों में उत्साह देखने को मिला। कहीं भाई बहनों से मिलने पहुंचे तो कहीं बहन भाइयों के यहां पहुंचीं। बाजार में मिली पूजा अर्चना की थाली रक्षाबंधन पर बहनों को घर पूजा की थाली तैयार नहीं करनी पड़ी। बाजारों में पूजा के समान से बनी हुई थाली को बहनों ने खर...