चंदौली, अगस्त 9 -- चंदौली। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिले में पांच रोडवेज की छोटी बसे संचालित की जाएगी। इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से शुक्रवार की देर रात तक वाराणसी से जिले में वाहनों को भेज दिया जाएगा। वहीं सुबह से रोडवेज बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। ताकि जिले की महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को आठ अगस्त से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी है। ताकि महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और आर्थिक रूप से सुलभ यात्रा की सुविधा प्रदान की जा सके। शासन के मंशा के अनुसार रोडवेज विभाग की ओर से जिले में पांच छोटी रोडवेज बसों के संचालन की योजना बनायी गई है। इसके तहत शुक्रवार की देर शा...