आगरा, अगस्त 5 -- रक्षा बंधन पूर्व को लेकर निगम की अपनी तैयारियों में लगा है। अधिक बस दौड़ाने पर चालक-परिचालकों को निगम प्रोत्साहन राशि देगा। बहनों को सीएम योगी ने इस तीन दिन मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। वहीं चालक-परिचालकों सहित निगम के अन्य के अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दी हैं। ताकि रोडवेज की व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें। रक्षा बंधन पर्व पर इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को तीन दिन मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया है। आठ अगस्त की रात 12 बजे से बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी। बहनें 10 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री यात्रा की सुविधा लाभ उठाएंगी। 10 अगस्त रात 12 बजे बहनों को यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए ईटीएम मशीन में महिलाओं को यात्रा के लिए शून्य दर का प्रावधान किया है। परिचालक ईटीएम मशीन से शून्य दर की टिकट बहनों...