अयोध्या, अगस्त 9 -- अयोध्या, संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर शहर से गाँव तक बाजार गुलजार नजर आए। खरीददारों की भीड़ उमड़ी तो जगह-जगह जाम के हालात पैदा हो गए। पर्व को लेकर दुकानदारों ने जगह-जगह रक्षाबंधन की दुकान सजा रखी है तो मिष्टान विक्रेताओं ने अपने दुकान और प्रतिष्ठान को आकर्षक ढंग से सजाया है। भाई-बहन के अटुट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सावन माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को शनिवार को मनाया जाएगा। पर्व पर होने वाली खरीददारी के लिए दुकानदारों ने पहले से तैयारी कर ली थी और चौक से लेकर रिकाबगंज ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी पटरी दुकानदारों ने रक्षासूत्र की दुकान लगाई है। इस पर्व पर रक्षाबंधन के साथ मिठाई की खरीद होती है, जिसके कारण शहर के मिष्ठान विक्रेताओं ने विभिन्न किस्म की मिठाइयां बनवाई हैं और अपनी दुकान और प्रतिष्ठान म...