शामली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में राखियों खरीदने के लिए महिलाओं की रौनक छाई हुई है। बहने अपने भाईयों के लिए आकर्षक राखियों खरीदने में लगी है। बाजार में रेशम की पारंपरिक राखी से लेकर हर कीमत की राखी उपलब्ध है। सर्राफा बाजार में चांदी व सोने की राखियों भी उपलब्ध है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त मनाया जायेगा। त्योहार के कारण बाजार में खरीदारी की शुरुआत हो गई है। कपड़ा और सर्राफा बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद चांदी की राखियों की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। इस बार कपड़ा बाजार और सर्राफा बाजार खरीदारी को लेकर अधिक उत्साहित है। राखी बाजार, गिफ्ट आइटम और सौंदर्य प्रसाधन के बाजारों मे भी भीड़ बढ़ने लगी है। आभूषणों पर महंगाई इस कदर है कि लोगों को सीमित बजट में खरीदारी करते समय कई बार सो...