शामली, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व को लेकर सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। बसे के फेरे बढ़ने के साथ ही शहर में जाम की स्थित भी बनी रही। शहर के मेरठ-करनाल मार्ग पर जाम लगने से वाहन चालक जाम में फंसे रहे, जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों का अपने भाईयों के यहां जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। तो कही भाई अपनी बहनों के यहां जाने शुरू हो गए है ताकि सवेरे शुभ मुहुर्त में अपनी बहनों से रक्षासूत्र राखी बंधवा सके। बसों में यात्रियों की संख्या और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से शहर मंे जाम लगा रहा। जाम शहर के अजंता चौक से प्रारंभ होकर बुढाना रोड, विजय चौक तक लगा रहा।मेरठ-करनाल मार्ग पर जाम लगा रहने से लोगों को काफी दिक्कते हुई। जाम में फंसे वाहन चालक घंटे प्रतीक्षा करते रहे। जाम के हालात यह थे कि...