हापुड़, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में सीट पाने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी मची रही। वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। सीसीटीवी की मदद से आरपीएफ के जवान निगाह रखे हुए थे। दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-खुर्जा रेलमार्ग का हापुड़ जंक्शन प्रमुख स्टेशन है। यहां पर प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। ट्रेनों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न दिशा के लिए सफर करते हैं। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुक्रवार को स्टेशन पर आम दिनों के मुकाबले यात्रियों की भीड़ अधिक थी। दोपहर के समय स्टेशन पर आने वाली नई दिल्ली से बनारस की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ, बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल...