बुलंदशहर, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर्व के अगले दिन रविवार को छुट्टी के बावजूद जिले की सड़कों पर वाहन चालकों एवं अन्य राहगीर जाम से जूझते हुए नजर आए। कोतवाली देहात क्षेत्र में भूड चौराहा, अनूपशहर अड्डा, जिला मुख्यालय पर शिकारपुर बाईपास एवं काली नदी रोड, सिकंदराबाद में लुहारली टोल प्लाजा एवं दनकौर तिराहे समेत सभी शहरों-कस्बों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व मनाने के बाद नौकरी पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को बसों की किल्लत से भी परेशान होना पड़ा। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर्व पर घर लौटने के लिए लोगों की भीड़ रहती है। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया, जिसके चलते शुक्रवार को देर रात तक लोगों को अधिकांश मार्गों पर जाम से जूझना पड़ा था। रक्षाबंधन पर्व के दिन भी भूड चौराहा, शिकारपुर मार्ग और शहर के अंदर क...