रामपुर, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन त्योहार के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। राखी के थोक विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ शुरू हो गई है। बाजार में दो से पांच सौ रुपये से अधिक की राखियां मौजूद हैं। वहीं आभूषण, कपड़े, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर भी रौनक बढ़ रही है। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार गुलजार होने शुरू हो गए हैं। गौरतलब हो कि भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उससे आजीवन सुरक्षा का वचन दिलाने का त्योहार है। वहीं,करोबारी भी अपने कारोवार के लिहाज से भुनाने में पीछे नहीं हैं। रक्षासूत्र की जगह अब महंगी राखियों ने जहां स्थान ले लिया है, वहीं, गिफ्ट देने की बढ़ती जा रही परंपराओं को देखते हुए बाजार में व्यापारी भी अपनी दुकान भर लिए हैं। फुटकर दुकानों में राखी क...