साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन में अब महज चार दिन बचे हैं। इसे देखते बहनें तैयारी में जुटी हैं । भाई बहन को रक्षाबंधन पर क्या उपहार दें इसकी तैयारी कर रहे हैं। बहनों की ओर से राखियों की खरीदारी की जा रही है। दूर देश में रहने वाले भाई को राखी डाक से भेजा गया है तो कुछ अभी भी भेज रही हैं। स्थानीय बाजार के कई चौक चौराहों पर रंग बिरंगी आकर्षक डिजाइनर राखियों की दर्जनों मौसमी दुकानें लग गई है। जिनमें शाम के समय खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। अब अधिकांश दुकानों में स्वदेशी राखी ही बिकते हैं और इसी की डिमांड भी है। स्वदेशी राखियों की इतनी अच्छी अच्छी डिजाइन है की कौन सा ले यह सोचना पड़ रहा है। शहर की बाटा चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड, टमटम स्टैंड, चैती दुर्गा स्थान चौक, पूर्वी फाटक चौक, जिरवाबाड़ी चौ...