धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रक्षाबंधन का त्योहार नौ अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मनाए जानेवाले इस त्योहार कई शुभ योग बन रहे हैं। सर्वाथसिद्धी योग और द्विपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है। सबसे सुखद यह है कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं हैं। ऐसा वर्षों बाद हो रहा है, जब रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं है। पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का प्रवेश आठ की देापहर 2.12 बजे हो रहा है, जो कि अगले दिन नौ अगस्त को दिन के 1.24 बजे तक रहेगा। इसलिए उदया तिथि में नौ अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं भद्रा भी इस बार आठ अगस्त दोपहर 2.12 बजे से रात के 1.52 बजे तक रहेगा अर्थात भद्रा एक ही दिन पूर्व ही समाप्त हो जा रही है। हालांकि इस दिन राहु काल सुबह 8.35 बजे से लेकर 10.12 बजे तक है। राहू काल में भी...