पीलीभीत, अगस्त 7 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देश पर रक्षाबंधन त्योहार को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए। टीम ने तुलारम स्वीटस भोपतपुर सकरिया में सोनपपड़ी, मिष्ठान भंडार घुंघचिहाई में गुलाब जामुन, चन्नी राजा स्वीट्स घुंघचिहाई चौराहा पूरनपुर में छेना रसगुल्ला, सर्वसुख स्वीट्स गणेशगंज पूर्वी पूरनपुर से सोनपपड़ी, मोतीचूर लड्डू, राज जनरल स्टोर शेरपुर रोड पूरनपुर से रसभरी रसगुल्ला का नमूना भरा। इन नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया। प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राहक अत्यधिक सस्ती एवं अत्यधिक रंगीन मिठाइयां खरीदने से परहेज करें। बाहर से लाई गई घटिया मिठाई की बिक्री न करें। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, शांतनु कुमार, प्रेम कुमार यादव ...