अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या। रक्षाबन्धन त्योहार पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। अधिकारियों ने उपवन स्वीट्स, रूदौली से दूध की बर्फी, बाबा स्वीट्स से एक नमूना पेड़ा, श्री बाला जी बीकानेर स्वीट्स मुराली से राजभोग, होटल कटरी इन, सुल्तानपुर से एक नमूना घी, श्री सिराज अहमद भेलसर चैराहे से एक नमूना छेना रसगुल्ला, राजबहादुर स्वीट्स, भेलसर चैराहे से एक नमूना खोआ, श्री राम मिष्ठान भण्डार चौरे बाजार से एक नमूना पनीर तथा गोविन्द मिष्ठान भण्डार से एक नमूना पेड़ा, मेसर्स पनीर राजा दुर्गेश स्वीट्स से एक नमूना मिल्क केक का संग्रहित कर जांच के लिए क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...