मुरादाबाद, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक उत्साह दिखाई पड़ रहा है। शरीफ नगर से आसपास के देहात के सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं, सभी गांव के ग्रामीण अधिकतर शरीफ नगर की मार्केट से खरीदारी करते हैं। इसी खरीदारी को मद्देनजर रखते हुए शरीफ नगर के दुकानदारों ने बस स्टैंड वाली मार्केट को अनेक प्रकार की रंग बिरंगी राखियों एवं मिठाइयों से सजाया गया है। शरीफ नगर में भाइयों की लंबी उम्र के लिए बांधे जाने वाली राखी की खरीदारी क्षेत्र की बहनों ने गुरुवार से ही आरंभ कर दी। यहां की दुकानों पर गुरुवार को भी राखियां खरीदने के लिए अत्यधिक भीङ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...