जामताड़ा, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन को लेकर बाजार हुआ गुलजार खूब बिक रही राखियां कुंडहित, प्रतिनिधि। सावन पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले भाई बहन के अटूट प्रेम विश्वास और भरोसे का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर कुंडहित के बाजार गुलजार है। बाजार में राखियों एवं मिठाई खूब खरीदारी हो रही है बहने बाजारों में पहुंचकर भाइयों के लिए तरह-तरह के राखियो की खरीदारी कर रही है। वही भाई भी बहनों के उपहार देने के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट खरीदारी कर रहे हैं। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल दिख रही है। राखी एवं उपहार की खरीदारी के लिए दुकानों पर महिला पुरुषों की भीड़ देखी जा रही है। कुंडहित मुख्यालय बाजार के विभिन्न दुकानों में तरह-तरह की रंग बिरंगे राखियां सजी हुई है। जहां बाजार में Rs.10 से लेकर Rs.100 तक के राखी बिक रही है बच्चों को टैटू वाले राखी पसंद है। ...