पौड़ी, अगस्त 8 -- शुक्रवार को रक्षाबंधन को त्योहार को लेकर पौड़ी के बाजारों में भी रौनक रही। सुबह से ही मुख्यालय के बाजार में चहल पहल दिखाई दी। मौसम सुबह तक साफ रहा, दोपहर बाद अचानक मौसम ने भी करवट बदल दी और रुक-रुक कर बारिश होती रही। रक्षाबंधन को लेकर पौड़ी के बस स्टेशन से लेकर अन्य बाजारों में भीड़ रही। लोग सुबह से ही खरीददारी करते हुए दिखाई दिए। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में पिछले करीब एक सप्ताह से ही रखियों दुकानों में सजने लगी थी। शनिवार को मनाएं जाने वाले रक्षाबंधन त्योहार से पूर्व शुक्रवार को भी यहां महिलाओं की भीड़ खासकर रखियों की दुकानों से लेकर मिठाईयों की दुकानों में दिखाई दी। रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने शुक्रवार को सुबह से ही अन्य रूटीन डाकों के साथ रखियों को भेजने में कार्मिक जुटे रहे। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड परिवहन की बस...