रांची, जुलाई 2 -- रांची, संवाददाता। रक्षाबंधन पर बहनों की राखियों को सुरक्षित और आकर्षक ढंग से उनके भाईयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डाक विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार 10 जुलाई से रांची समेत झारखंड के सभी प्रमुख डाकघरों में राखी भेजने के लिए विशेष रंग-बिरंगे लिफाफे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि रक्षाबंधन पर हर साल रांची और आसपास के क्षेत्रों की हजारों बहनें देश के कोने-कोने में रहने वाले अपने भाईयों को राखियां भेजती हैं। इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने इस बार भी राखियों की बुकिंग के लिए विशेष व्यवस्था की है। लिफाफे न सिर्फ देखने में आकर्षक होंगे बल्कि इनकी क्वालिटी ऐसी रखी गई है कि राखी सुरक्षित और सलीके से गंतव्य तक पहुंचे। इसके अलावा रांची जीपीओ समेत सभी बड़े डाकघरों में राखी ब...