रांची, अगस्त 7 -- खलारी, संवाददाता। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में राखी का बाजार पूरी तरह से सज गया है। खलारी के बाजारों में स्टॉल लगाकर राखी की बिक्री की जा रही है। अपने- अपने भाइयों को राखी बांधने को लेकर महिलाएं अपने- अपने पसंद की राखी की खरीददारी करने में जुटी है। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। दूर- दराज से भाई- बहन पहुंचने लगे खलारी: रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को लेकर दूर- दराज में रहने वाले भाई- बहन अपने- अपने घर पहुंचने लगे हैं। रक्षाबंधन को लेकर घर नहीं पहुंचने वाले भाइयों को बहनों के द्वारा पोस्ट ऑफिस, कुरियर द्वारा राखी भेजी जा रही है। रक्षाबंधन को लेकर खलारी- कोयलांचल में सजने लगी मिठाई की दुकानें: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर खलारी- कोय...