लातेहार, अगस्त 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाईपास रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व को लेकर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बीके अमृता बहन एवं बीके जीवंती बहन ने जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को राखी बांधकर आत्मीय संबंध का संदेश दिया। इस अवसर पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, सिविल सर्जन राजमोहन खलखो, पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक, सीआरपीएफ के जवान, जिला बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव, सचिव संजय कुमार सहित अनेक अधिवक्ताओं को रक्षा सूत्र बांधा गया। बहनों ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि मानव मूल्य, आत्मबल और नैतिकता की पुनर्स्थाप...