रुद्रप्रयाग, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में दुकानें राखियों से सज गई है। जबकि लोग राखी खरीदने पहुंचने लगे हैं। वहीं दूर-दराज रहने वाले भाई-बहन रक्षाबंधन के लिए अपने घर आने की तैयारियां कर रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन को लेकर लोगों में उत्साह है। मुख्यालय सहित जनपद के सभी कस्बों में दुकानों में राखी सज गई हैं। बहनें अपने भाइयों के अच्छी-अच्छी राखी खरीदकर भेज रही है जबकि भाई भी अपनी बहनों के लिए बेहतर उपहार खरीद रहे हैं। रक्षाबंधन को लेकर सभी जगहों पर उत्साह का माहौल दिखने लगा है। दुकानों में सुबह-शांम राखी खरीदने के लोग पहुंचने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...