नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, संवाददाता। रक्षाबंधन के मौके पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर भीड़भाड़ वाले बाजारों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मॉल, मार्केट में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है। राखी और मिठाई की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ इकट्iठा हो रही है। ऐसे में चेन और मोबाइल झपटमार भी सक्रिय हो जाते हैं और किसी तरह की घटना की आशंका बनी होती है। गुरुवार को शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। शुक्रवार को भी शहर के बाजारों में अधिक भीड़ ...