हापुड़, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के मद्देनजर शुक्रवार को दिनभर रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ रही। बस स्टैंड पर यात्रियों ने खड़े होकर बसों का इंतजार किया। बस में यात्रा करने के लिए आपाधापी मची रही। वहीं, बहनों ने बसों में मुफ्त सफर का आनंद लिया। रक्षाबंधन के मद्देनजर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। बसों में सवारी बीते गुरूवार सुबह से बढ़ गई हैं। शुक्रवार को भी लोकल एवं लंबे रुटों की सभी बसों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। तहसील चौपला, गुरूद्वारा एवं गढ़ रोड पर यात्रियों ने खड़े होकर बसों का इंतजार किया। इंतजार के बाद यात्रियों को बसें मिल सकी। बसों में बैठकर बहनों ने मुफ्त सफर का खूब आनंद लिया। हापुड़ डिपो द्वारा यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। ...