अमरोहा, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने की मंशा के तहत खाद्य विभाग ने अभियान चलाते हुए दुकानों से पनीर, दूध, मिठाई व रसगुल्ले आदि के नमूने संग्रहीत किए। छापेमारी से खलबली मची रही। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार आदि की टीम ने नगर के नवादा रोड मोहल्ला सुल्तान नगर पश्चिमी स्थित गुड्डू खान की पनीर उत्पादक इकाई पर छापामारी कर दूध, अरारोट व छेना रसगुल्ला का एक-एक नमूना उठाया। इसी मोहल्ले में टीटू सिंह की रसगुल्ला फैक्ट्री से मिश्रित दूध एवं मिल्क क्रीम के दो नमूने लिए। नवादा रोड स्थित नासिर के यहां से छेना रसगुल्ला एवं मिश्रित दूध के दो नमूने लिए। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। अरविंद कुमार ने बताया...