संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के रक्षाबंधन के बाद घर वापसी के लिए सरकारी बसों में बढ़ी महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है। कई को खड़े होकर करनी पड़ी। यात्रा सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को विशेष उपहार के रूप में सरकारी बसों में तीन दिन की मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई थी। यह समय सीमा खत्म होने के बाद लोगो को निर्धारित किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। इसके बाद भी बसों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रमुख टैक्सी स्टैण्ड पर सवारियों की काफी भीड़ रही। सरकारी बसों में अत्यधिक भीड़ के कारण सवारियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया। भीड़ बढ़ने से अधिकांश यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। रक्षाबंधन पर्व समाप्त होने के बाद सोमवार को जिले के विभिन्न चौराहों पर भीड़ लगी हुई थी। अपने भाइयों को राखी बांधन...