प्रयागराज, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन का त्योहार बीतते ही रविवार को रेलवे स्टेशनों पर लौटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली रूट की ज्यादातर ट्रेनें फुल हो गईं। लंबी प्रतीक्षा सूची के बावजूद यात्री कोचों में घुसते रहे। प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ शिवगंगा, महाबोधि, रीवा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी टू-थ्री तक में नो रूम की स्थिति रही। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी सीट तक पहुंचने में दिक्कतें आईं। प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने जनरल कोच के यात्रियों की कतार लगवाई। इसके बाद एक-एक कर सभी बोगी में चढ़े। शनिवार को पर्व होने और रविवार की छुट्टी मिलने से बड़ी संख्या में लोग एक साथ वापसी के लिए निकले। दोपहर से ही भीड़ बढ़नी शुरू हुई और शाम होते-होते सूबेदारगंज से संगम और प्रयागराज संगम से नौचंदी एक्स...