शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रक्षाबंधन के अगले दिन रविवार को जिले में सड़क और रेल यातायात पर भारी भीड़ रही। सुबह से शाम तक बहनों के भाइयों के घर से लौटने का सिलसिला जारी रहा, जिससे मुख्य स्थानों पर लोगों को यात्रा में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोहम्मदी, हरदोई, खीरी, सीतापुर की ओर जाने वालों की भीड़ सुभाष चौराहे पर उमड़ी रही। वहीं, पुवायां और खुटार जाने के लिए बस अड्डे पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। अन्य प्रदेशों से लौटने वाले यात्रियों के कारण रेलवे स्टेशन भी खचाखच भरा रहा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह भीड़ अगले दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है। रविवार को लखनऊ जाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। शाम को ...