रामपुर, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर्व के बाद रविवार को घर जाने के लिए बहनों और अन्य लोगों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। व्यवस्थाएं नाकाफी दिखीं। रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से भीड़ रही। बसों में सीट न होने कारण यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं, दोपहर बाद यात्री बसों के लिए घंटो तक इंतजार करते नजर आए। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया गया था। इस पर्व को लेकर परिवहन विभाग के किए गए दावे खोखले साबित हो गए। बहनों के साथ ही अन्य यात्रियों के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों की संख्या कम होने से लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसा ही हाल रविवार को भी रहा। सुबह कुछ देर राहत के बाद फिर सीटो और बसों की जद्दोजहद शुरू हो गई। दिल्ली-मुरादाबाद की ओर से जा रहीं बसें पहले से खचाखच भरकर आईं। मजबूरी में लोगों को खड़े होकर यात्रा करने के लिए विव...