प्रयागराज, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व के बाद शनिवार शाम से प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और प्रयागराज संगम स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीमांचल, नॉर्थ ईस्ट, नेताजी एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के स्लीपर कोच जनरल डिब्बों की तरह भरे रहे। कई ट्रेनों के महिला कोच में भी पुरुष यात्रियों की भीड़ देखी गई, जिससे कंफर्म टिकट वालों को सीट साझा करनी पड़ी। दिल्ली रूट की ट्रेनों में भीड़ सबसे ज्यादा रही। प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर, शिवगंगा, पुरुषोत्तम और ब्रह्मपुत्र मेल में लंबी प्रतीक्षा सूची दर्ज की गई। मीरापुर के सुमित ने बताया कि उन्हें कंफर्म टिकट न मिलने पर जनरल टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ रही है। वहीं, जॉर्ज टाउन के कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह तत्काल टिकट के लिए तीन घंटे खड़े रहे लेकिन दिल्ली की टिकट नहीं मिली। रविवार को भी...