अमरोहा, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन के बाद घर लौट रहा बाइक सवार दंपति कार की टक्कर घायल हो गया। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी रश्मि हसनपुर में रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए अपने पति अनिल कुमार के साथ भाई के घर आई थीं। दोनों रविवार की दोपहर वहां से वापस लौट रहे थे कि गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रश्मि की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंद...