श्रावस्ती, अगस्त 8 -- श्रावस्ती,संवाददाता। रक्षाबंधन के पर्व की खुशियां चारो ओर दिखाई दे रही हैं। पूर्व संध्या पर बाजारों में खूब चहल पहल रही। राखी और मिठाई की दुकानों के साथ ही परचून की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए भिनगा नगर में शाम को खूब चहल पहल रही। सड़कों के किनारे सजी राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीदारी हुई। महिलाएं विभिन्न प्रकार की राखियां और मिठाईयों की खरीदारी कर रही थीं। इसी तरह से परचून की दुकानों पर भी खरीदार खरीदारी करते रहे। वहीं इकौना बाजार में भी शाम को खूब चहल पहल रही। इकौना में भीड़ के कारण लोगों को रास्ता निकलने में परेशानी हुई। दुकानों पर मिठाई की कीमत 150 रुपए से लेकर 300 रुपए तक थी। जबकि राखी की कीमत 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक थी। गिलौला बाजार में सड़क के किनारे राखी और मिठाई की दर्ज...