फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के पर्व में शनिवार को करोड़ों की मिठास घुली। रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों के घर एवं मायके में घेवर एवं मिठाई लेकर जाती हैं। इसके चलते सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन लग गई। दोपहर बाद तक शहर से देहात तक दुकानों पर मिठाई खरीदने का सिलसिला जारी रहा। रक्षाबंधन पर शहर से देहात तक करोड़ों की मिठाई की बिक्री हुई। रक्षाबंधन के लिए मिष्ठान विक्रेताओं ने भी काफी वक्त से तैयारियां शुरू कर दी थी। मिठाई की दुकानों पर महीने भर पहले से घेवर बनना शुरू हो गया था। वहीं अन्य मिठाइयां भी दुकानदारों ने पहले ही तैयार कर रखी थी। शनिवार को सुबह से ही दुकानों पर मिठाई सज गई। खरीदारों की भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने इसके लिए अलग से स्टाफ भी तैनात किया था। प्रमुख दुकानों पर घेवर के लिए अलग से काउंटर बनाए ...