बदायूं, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन के पर्व पर सुबह से लेकर शाम तक रोडवेज बसें यात्रियों को लेकर सरपट दौड़ती रहीं। 11 बजे से तीन बजे तक रोडवेज बसों में अधिक भीड़ देखी गयी। इस बार बसों की मारामारी नहीं देखी गयी। कमोवेश यही हाल ट्रेनों का रहा। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने पर यात्रियों के बीच चढ़ने और उतरने को धक्का मुक्की होती रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा दी। इस बार मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ एक पुरुष के लिए भी फ्री कर दिया था, ऐसे में रोडवेज बसों में अधिक भीड़ रही। कंडक्टरों ने महिला एवं उनके साथ सह यात्री को जीरो बैलेंस का टिकट दिया। बदायूं डिपो की 172 बसें रक्षाबंधन पर ऑन रूट रहीं। इनमें से 60 बसों का संचालन दिल्ली रूट पर किया गया, बाकी बसों के लिए बरेली, चंदौसी, फर्रूखाबाद, श...