नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Raksha bandhan 2025 date and time: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनसे रक्षा का वचन मांगती हैं और भाई उन्हें हमेशा सुरक्षा का वादा करने के साथ ही उपहार या गिफ्ट आदि देते हैं। रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना जरूरी होता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है, इसलिए भद्रा के समय राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा सूर्योदय से पूर्व समाप्त हो रही है, जिसके कारण भद्रा का साया नहीं रहेगा। जानें रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- सूर्योदय से पूर्व खत्म हो जाएगी भद्रा: सावन की पूर्णिमा को भद्रा सूर्योदय से पहले ...