भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रक्षा बंधन के दिन जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी ने कमर कस ली है। शहर में यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ताकि लोगों को सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रक्षा बंधन के दिन सड़कों पर भीड़भाड़ अधिक होती है। इसलिए, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए, ट्रैफिक पुलिस ने विशेष उपाय किया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर सभी चौक चौराहा पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि यातायात को नियंत्रित किया जा सके और भीड़भाड़ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी। ऐसे रूट को चिह्नित किया गया है। जहां पर अधिक भीड़ होती है। मिठाई दुकान के आगे भी स...