फरीदाबाद, अगस्त 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। भाई-बहन के प्रेम भरे त्योहार रक्षाबंधन पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी महिलाएं और उनके 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का कर सकेंगे। इसके लिए हरियाणा रोडवेज ने 155 बसें चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं। मुफ्त यात्रा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो शनिवार देर रात 12 बजे तक जारी रहेगी। रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को है। अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज के फरीदाबाद डिपो में 175 बसें हैं, लेकिन 19 बसें चलने योग्य नहीं हैं। इसी कारण करीब 155 बसों को प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों में निर्धारित रूटों पर उतारा जाएगा। हालांकि यात्रियों की मांग के अनुसार बसों को उसी रूट पर भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे...