सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- पुपरी। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जगह जगह दुकानें सजने लगी है। शहर से लेकर गांव के चौक चौराहों पर राखियों की दुकानें सज चुकी है। जिस पर रंग बिरंगे राखी ग्राहक को अपनी ओर खींच रहा है। रक्षाबंधन पर आधारित संगीत हर उम्र के भाई बहन के प्रेम को उद्धरित कर रहा है। बहनों के द्वारा राखी खरीदने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आधुनिकता के चकाचौंध में सम्पन्न वर्ग के लोग सोने चांदी निर्मित राखी खरीद रहे है। जिस वजह से ज्वेलरी की दुकानों में खरीदारी करने वाले पहुँचने लगे है। बहरहाल रक्षाबंधन की तैयारी हर स्थान व हर घर में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...