हाजीपुर, अगस्त 9 -- महनार, संवाद सूत्र महनार संत जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को भाई बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर राखी की भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 04 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर राखी और उससे जुड़े संदेसन्देश की प्रदर्शनी लगाकर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उदय शंकर जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता का महत्व समझाया और आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, और हम सभी को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने- अपने परिवार और समाज में इस प्यार और स्नेह को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता बताते हुए विद्यालय की ओर स...